विकास कार्यों पर अवशेष राशि खर्च करे अधिशासी अधिकारी

विकास कार्यों पर अवशेष राशि खर्च करे अधिशासी अधिकारी


मंडलायुक्त सभागार में सोमवार को मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में तत्काल कार्ययोजना तैयार कर 14वें वित्त आयोग की अवशेष धनराशि को निकायों के विकास कार्यों पर व्यय करें।


उन्होंने कहा कि निर्देश दिये जाने के बाद भी मंडल की कतिपय निकायों ने अभी तक कार्ययोजना तैयार नहीं की गयी है। 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि को नगरीय क्षेत्रों के विकास कार्यों पर व्यय किये जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना तत्काल तैयार कर जनपद स्तर पर उसे स्वीकृत कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर अवगत करायें। मऊ के खुरहट में भारी संख्या में निराश्रित गोवंश को सड़कों पर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मऊ एवं मुहम्मदाबाद गोहना के ईओ को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी निकायों में स्थापित गोवंश आश्रय स्थलों में उन्हें ले जायें। अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने निर्देशित किया प्लास्टिक प्रतिबन्ध को पूर्ण प्रभावी बनाने के लिए छापेमारी के कार्य में कोई शिथिलता नहीं आनी चाहिए। मंडलायुक्त ने मुबारकपुर, जीयनपुर, मेंहनगर, कोपागंज, घोसी, चितबड़ागांव, मनियर, बैरिया आदि में कम प्लास्टिक जब्त करने एवं कम जुर्माना वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पीओ डूडा मऊ मीना सिंह, ईओ आजमगढ़ डॉ.शुभनाथ प्रसाद, ईओ बलिया दिनेश कुमार विश्वकर्मा, ईओ मऊ एसके मिश्र, ईओ मुबारकपुर राजपति बैस सहित अन्य निकायों के ईओ उपस्थित थे।