पूर्वी जोन कबड्डी में पीयू टीम ने किया क्वालिफाई

पूर्वी जोन कबड्डी में पीयू टीम ने किया क्वालिफाई


पूविवि के पुरुषों की कबड्डी टीम ने शुक्रवार को अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर ली। वीर कुंवर सिंह विवि आरा में खेली जा रही पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में एपीएस रीवा यूनिर्विसटी को एक लंबे अंतराल से 61-24 हराकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अहर्ता प्राप्त कर ली। यह जानकारी पूविवि खेलकूद परिषद के सचिव डा. आलोक सिंह ने देते हुए बताया कि पूविवि की टीम में मौजूदा समय में प्रो कबड्डी खेल चुके 4 खिलाड़ी है। नवनीत, शेरावत, हरेंद्र कुमार, आशु सिंह, ललित चौधरी ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर डा. प्रशांत कुमार राय व टीम कोच दलीप है। डा. सिंह ने बताया कि मालटारी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता के दौरान पूविवि की टीम का चयन किया गया है।