छह लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

छह लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार


अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खेतासराय पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के रुधौली गांव से छह लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार करके उनका चालान न्यायालय भेजा है। जबकि पांच तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।


क्षेत्र के रुधौली गांव में शनिवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से 124 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत छह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया। जबकि इस अवैध कारोबार में लगे पांच तस्कर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पकड़े गये दोनों आरोपितो का चालान न्यायालय भेज दिया।


एसपी रविशंकर छबि के निर्देश पर खेतासराय थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अरुण पाण्डेय, रमाकांत, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, मेराज अहमद, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार शाह, महिला कांस्टेबल ननकाई देवी के साथ अपराधियों के धड़पकड़ में लगे थे। तभी एसओ को सुबह साढ़े दस बजे मुखबिर से जमीन रुधौली गांव में अवैध रूप से देशी शराब के खरीद फरोख्त की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर दो आरोपितों को पकड़ लिया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए पांच तस्कर भाग लिए। पकड़े आरोपितों ने पुछताछ में मेवालाल बिन्द पुत्र जयराम और हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल निवासी जमीन रुधौली गांव बताया। उनकी निशानदेही पर एक घर में रखे 124 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस संबंध में सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने खेतासराय में पत्रकारों से बताया कि सभी पेटियों में कुल 5952 शीशी देशी शराब थी। जिसकी कीमत छह लाख 20 हजार रुपए बताई जा रहु है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही ही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। पुलिस की इस सफलता पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की सराहना की। सनद रहे कि खेतासराय क्षेत्र शराब तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां दर्जनों की संख्या में शराब तस्कर हैं जो पूर्वांचल के जिलों में यहां से शराब की आपूर्ति करते हैं।